लखीसराय, जुलाई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार देर रात से गुरुवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब तस्कर वहशराबी के खिलाफ छापेमारी के कार्रवाई में तीन शराब तस्कर और दो शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि होसी थाना क्षेत्र के केंद्रीय गांव वार्ड संख्या 11 से स्थानीय निवासी स्वर्गीय सुरेश चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को 600 एमएल एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ से थाना क्षेत्र के गरीब नगर वार्ड संख्या आठ निवासी रंजीत शर्मा के पुत्र अमन कुमार एवं मुंगेर जिला के कासिम बाजार निवासी विनोद पासवान के पुत्र सिट्टू कुमार को एक साथ डेढ़ लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ बा...