बहराइच, फरवरी 11 -- बहराइच। रिसिया थाने के निबिया हुसैनपुर निवासी बब्बन की पुत्री सकीना का निकाह नगर कोतवाली के नाजिरपुरा के साबिर अली के साथ हुआ था। पति कुछ दिनों बाद रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया और उसका आना- जाना बना रहा। पति जब भी आता तो अपने घर वालों के साथ सकीना को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता। ससुरालीजनों के रवैये से आजिज महिला मायके चली गई और वापस आने पर पति साबिर, जेठ जाबिर अली, देवर शहजाद अली, देवरानी गुलफाम, शमशाद व साबिर की तीसरी पत्नी गुड़िया ने अक्टूबर 23 में घर से भगा दिया। महिला ने सभी के विरुद्ध महिला थाने में मारपीट, जान से मारने की धमकी, डीपी एक्ट व मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत केस पंजीकृत कराया। इन गम्भीर आपराधिक मामले के दर्ज होने के बाद साबिर व उसकी तीसरी बीबी गुड़िया सऊदी अरब भागने के फिराक में...