नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- मुंबई के गोवंडी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक देने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एफआईआर में महिला के ससुराल वालों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। मोहम्मद फैयाज सिद्दीकी, उसके माता-पिता और उसकी बहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया कि सितंबर में, मोहम्मद की पत्नी ने एक लड़की को जन्म दिया।उसके ससुराल वालों में से कोई भी उसे देखने अस्पताल नहीं गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...