लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। तीन तलाक की धमकी, जानलेवा हमला और बच्चों की कॉपियां-किताबें फाड़कर आग लगाने का मामला सामने आया है। प्रेम नगर, ठाकुरगंज निवासी आशमा ने पति मुन्ना उर्फ अय्यूब और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति बच्चों से भी मामूली बात पर बेरहमी से पिटाई करता है। कई बार बच्चों को भूखे-प्यासे कमरे में बंद कर दिया जाता है और उनकी पढ़ाई में बाधा डालने के लिए उनकी कॉपियां और किताबें फाड़कर आग के हवाले कर दी जाती हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी करने की फिराक में है और इसके लिए उसे घर से निकालने की साजिश रच रहा है। आरोप है कि पति अक्सर तीन तलाक देने की धमकी देता था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था और पति व ससुराल पक्ष उसके साथ-साथ बच्च...