काशीपुर, मई 28 -- काशीपुर। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तमंचों के साथ तीन आरोपी पकड़े हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान केलामोड़ से आगे अचार फैक्ट्री मोड़ पर दो युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संजय कुमार निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा और मुकेश निवासी बैंतवाला थाना कुंडा बताया। वहीं आईटीआई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खोखरा मंदिर मोड़ से गुरमीत सिंह निवासी ग्राम निन्दपुर, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद को एक 315 बोर तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। उसकी बाइक भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...