वाराणसी, जून 4 -- - ढाबों के पास खड़े वाहन, खराब वाहन कारण बने - डीसीपी के निर्देश के क्रम में कार्रवाई कोरम ही वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज और जौनपुर रूट पर ढाबों के किनारे खड़े ट्रकों, हाईवे पर डिवाइडर किनारे खराब होकर या फिर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़े वाहन नये हादसों का सबब बन रहे हैं। इन दो रूटों पर पिछले एक महीने में छह मौतें हुई हैं, जबकि 13 लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस, आरटीओ और एनएचएआई के जिम्मेदार की सतर्कता ये हादसे टाल सकते थे। बीते माह डीसीपी गोमती जोन ने कार्रवाई का निर्देश दिया तो केवल तीन ढाबा संचालकों का चालान कर पुलिस भी शांत बैठ गई। डीसीपी गोमती जोन ने खड़े वाहनों के कारण हादसों को देखते हुए बीते 21 मई को निर्देश जारी किया था। कहा था कि हाईवे किनारे ढाबों के सामने, सर्विस रोड पर ट्रक या अन्य वाहन खड़े किये जाने पर उनका...