दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने शनिवार को एपीएचसी कंसी, शीशो, बाजार समिति व कर्जापट्टी के अलावा अलीनगर शहरी स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन चिकित्सक और 11 कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने अगले आदेश तक तीनों चिकित्सकों के वेतन और कर्मियों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। सभी से जवाब तलब करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...