रुडकी, अप्रैल 13 -- कोतवाली की पुलिस टीम ने शनिवार रात में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि चेकिंग के दौरान जरूरी दस्तावेज साथ न रखने पर एक मोटरसाइकिल और तीन डंपर ट्रक सीज किए गए हैं। इनके अलावा कुछ वाहनो का मोटर व्हीकल एक्ट में नगद चालान कर उनसे 4000 रुपये राजस्व वसूला गया है। साथ ही 81 पुलिस एक्ट के तहत 12 लोगों पर कार्रवाई कर उनसे भी 3000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। बताया कि यह धनराशि सरकारी खाते में जमा कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...