बदायूं, मई 8 -- सूचना पर खनन अधिकारी ब्रज बिहारी प्रसाद ने टीम के साथ छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया और थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बुधवार तड़के मुखबिर की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने उझानी कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप जंगल में भराव डालने के लिए पीली मिट्टी के अवैध खनन के दौरान तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। इनमें मिट्टी भरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...