सीतामढ़ी, मई 14 -- सिकटा। एसएसबी,सिकटा ने बलथर थाने के सीमावर्ती गांव सङकिया टोला के नजदीक से तीन ट्रैक्टर-टेलर पर लदे चाइनीज सेब जब्त किया। हालांकि चालक समेत तस्कर फरार हो गए।नेपाल से भारी मात्रा में चाइनीज सेव निकलने की सूचना पर सिकटा,एसएसबी के इंस्पेक्टर राजवीर यादव के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई थी। किंतु जवानों देख चालक समेत तस्कर ट्रैक्टर-टेलर पर लदे चाइनीज सेब को छोड़ नेपाल की भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई में कुल 110 कार्टून में 1980 केजी सेव जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...