हापुड़, फरवरी 21 -- हापुड़ । रेलवे लाइनों पर चल रहे मरम्मत कार्यों के चलते पिछले एक सप्ताह से निरस्त चल रही काशी विश्वनाथ, राज्यरानी, और पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बृहस्पतिवार से बहाल हो गया है। उधर बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इससे हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। इसमें बनारस से नई दिल्ली के बीच संचालित काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, और प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल थी। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अन्य ट्रेनों से उन्हें यात...