मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित गायघाट चौक पर पुलिस ने शुक्रवार को तीन ट्रकों पर लदे 102 मवेशियों को बरामद किया है। ट्रक में 15 मवेशी मरे हुए थे। इस दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार उमाकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी दशरथ राय का पुत्र हाकिम कुमार, दरियापुर थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी अमरजीत राय का पुत्र दीपक कुमार, गरखा थाने के पिरौना निवासी राजेंद्र राय का पुत्र सूरज राय, मनौरा थाने के शहबाजपुर निवासी सुरेश राय, कटिहार जिले के मनशाही थाने के मिरका निवासी फजीजुल का पुत्र मॉफिजूल व जैदू का पुत्र इस्माइल ने पूछताछ में बताया कि मवेशियों को सारण से कटिहार जिले के मनशाही मेला ले जा रहे थे। तस्करों द्वारा किसी प्रकार का कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है...