मिर्जापुर, मई 27 -- लहंगपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात तीन ट्रकों की टक्कर में तीन चालक जख्मी हो गए। दो ट्रक सड़क पर पलटने से आवागमन बाधित हो गया। ट्रक पर लदा प्याज सड़क पर बिखरा गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटे दोनों ट्रक को हटवाया। तब जाकर मार्ग पर आवागमन शुरु हुआ। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी 33 वर्षीय रमजान खान पुत्र असलम ट्रक चालक है। वह ट्रक में प्याज लादकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। रात लगभग ग्यारह बजे जैसे ही ट्रक लेकर लालगंज के राजापुर गांव के पास पहुंचा। तभी ओवरटेक कर रही कार को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो ट्रक में टकरा गया। टक्कर में प्याज और फ्रूटी लदा दो ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक पर लदा प्याज व फ्रूटी सड़क पर बिखर गया। हादसे में चालक र...