लखनऊ, मई 19 -- अभियान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से सोमवार को तीन जोनों में एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध किया। सामान नहीं हटाने दे रहे थे। इसके बावजूद दस्ते ने अतिक्रमण हटाया, सामान जब्त किया। जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के निर्देशन में पारा पुराने थाने से लेकर आगरा एक्सप्रेसवे तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। दोनों पटरियों के किनारे से 15 ठेले, 10 अस्थायी दुकानें, दो काउंटर, एक पंचर मशीन, चार प्लास्टिक की कुर्सियां, 10 टायर और 10 बांस बल्ली आदि जब्त किए गए। Rs.2200 का जुर्माना वसूला गया। जोन तीन में जीएसआई से ध्येय कोचिंग तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 47 फल-सब्जी के ठेले, दो गुमटी, एक गन्ने की मशीन और नौ चाऊमीन-बर्गर के ठेले हटाए गए। जोन-3 के ...