चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 17 नवंबर से 23 नवंबर तक रोलिंग ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं तीन जोड़ी ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया टाटा हटिया पैंसेजर 22 नवंबर, ट्रेन नंबर 68053/68054 आद्रा बराभूम आसनसोल मेमू पैसेंजर 23 नवंबर को, ट्रेन नंबर 68075 आद्रा भोजूडीह मेमू,17, 19, 20 और 22 नवंबर को एवं ट्रेन नंबर 68076 भोजूडीह आद्रा मेमू पैंसेजर 18, 20, 21 और 23 नवंबर को रद्द रहेगी। शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी ये ट्रेनें : आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर लिए जाने वाले रोलिंग ब्लॉक को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा आसनसोल बराभूम मेमू 18 नवंबर को आद्रा तक...