फिरोजाबाद, सितम्बर 8 -- लाइनपार थाना पुलिस को शनिवार देर शाम सूचना मिली कि नया बांस बीहड़ पगडंडी पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1,87 लाख रुपये की धनराशि बरामद की। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रविंद्र पुत्र रामनरेश निवासी दतौजी खुर्द नई आबादी, सत्य प्रकाश पुत्र अमृतलाल निवासी नगला देवहंस, थाना डोकी, जिला आगरा, विनय पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम ढोलपुरा बताया। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों जुआरियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...