रांची, मई 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सरकार ने राज्य के तीन जिलों में काजी की नियुक्ति की है। ये काजी मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाह और प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे। इस संबंध में राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है। इन काजियों को विवाह निबंधक घोषित किया गया है, जो मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच विवाह और प्रमाणपत्र जारी करने के लिए जिम्मेदार होंगे। रांची जिले में मौलाना नसीरउद्दीन और मौलाना अनसारूल्लाह, झुमरीतिलैया में मो नसीम और हजारीबाग में कैफी अहमद को विवाह निबंधक घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...