फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद। चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चुरा लिए। स्कूटर और मोटरसाइकिल घर व पार्क के बाहर से चोरी हुईं। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-3 निवासी अमित ने बताया कि 20 जून 2025 की रात उसने अपना होंडा एक्टिवा स्कूटर घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन सुबह जब वह मार्केट जाने के लिए निकला तो स्कूटर वहां से गायब था। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी यशवंत ने बताया कि 21 जून की शाम करीब 7 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। वह कुछ देर के लिए अंदर चला गया। जब वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी। इसी तरह डबुआ कॉलोनी निवासी लाल बाबू ने बताया कि 21 जून की रात 8 बजे वह लेजर वैली पार्क में टहलने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर दी ...