औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- बिजली विभाग की ओर से दाउदनगर के विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई। कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई है। चौरी पंचायत के चौरी मठिया गांव में जांच के दौरान एक उपभोक्ता के घर में मीटर बायपास करके विद्युत उपकरण चलाए जाने की पुष्टि की गई, जिससे 5427 रुपये की राजस्व क्षति का आकलन किया गया। पूर्व बकाया जोड़ कर कुल 11062 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उसी पंचायत के एक अन्य घर में बिना किसी विद्युत कनेक्शन के उपकरण संचालित पाए गए। इस पर 12700 रुपये का जुर्माना लगाते हुए गृहस्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तरार गांव में भी निरीक्षण के दौरान मीटर बायपास कर बिजली उपयोग किए जाने का मामला सामने आया। आरोपित उपभोक्ता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में 9863 रुपये के राजस्व नुक...