बेगुसराय, दिसम्बर 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवास गंगाराम दास का 24 वर्षीय पुत्र हरेराम दास की मौत शुक्रवार शाम खोदावंदपुर में सड़क दुर्घटना में हो गई है। बेगूसराय में पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया। उसके बाद लोग शव को लेकर शनिवार सुबह घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि हरे राम दास बाइक से ससुराल समस्तीपुर जिले के सिंघिया घाट शुक्रवार शाम में जा रहा था। इसी बीच खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रक से दुर्घटना का शिकार हो गया। स्थानीय लोग उसे उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम...