मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नया टोला स्थित एक कॉलेज के बाहर सोमवार को छठे सेमेस्टर के छात्र अनमोल कुमार की पिटाई कर दी गई। इस दौरान बीचबचाव करने आये उसके साथी आयुष कुमार और प्रशांत कुमार के साथ भी मारपीट की गई। इस संबंध में लदौरा के रहने वाले पीड़ित छात्र अनमोल कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें अपने दो नामजद जूनियर और अन्य पांच अज्ञात आरोपित पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित छात्र ने बताया है कि आरोपित क्लास के बाहर टहल रहे थे। सिर्फ इतना ही पूछा गया कि यहां क्यों टहल रहे हो। इसपर वह आग बबूला होकर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान कर्मी के जुटने पर वह वहां से भाग निकले। कुछ देर बाद जब हम अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर नाश्ता करने निकले तो आरोपितों ...