मधुबनी, फरवरी 13 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग करने वाले तीन छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी स्ट्रेटेजिया में प्लेसमेंट हुआ है। यह प्लेसमेंट ऑनलाइन एग्जामिनेशन के बाद हुआ। कंपनी के द्वारा गूगल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। जिसमें कॉलेज के कई दर्जन छात्र शामिल हुए थे। तीन छात्रों का सेलेक्शन किया गया। जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल शंभूनाथ झा ने दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर शांभवी एवं आशीष कुमार लगातार संपर्क कर रहे थे। प्रोफेसर तसगिर के नेतृत्व में परीक्षा ली गई। छात्रों को अपनी सुविधा के अनुसार कोलकाता या पटना में जॉब प्लेसमेंट लेना है। जॉब प्लेसमेंट के लिए 21 हजार रुपए कंपनी के तरफ से दिया जाना है। प्रिंसिपल ने बताया कि ऐसे कंपनियों में हमारे छात्रों का चयन किया जाना हमें खुशी की...