मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित तीन चोरों को पकड़ा। पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। सिखेड़ा के गांव मोघपुर निवासी आशु कुमार पुत्र रमेश ने थाने में अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर का लोहे का सामान चोरी करने की तहरीर दी थी। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि चोरी घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की मदद से सोमवार को गांव मोघपुर तिराहे के पास से तीन चोरों विमल शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा व विशाल कश्यप उर्फ जंगी पुत्र विकास कश्यप निवासी गांव मोघपुर, थाना सिखेड़ा तथा विकास फौगाट पुत्र जगपाल सिंह निवासी गांव करनावल, थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ हाल पता गांव मोघपुर, थाना सिखेड़ा को गिरफ्तार ...