हरदोई, जून 12 -- हरदोई। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.96 लाख नकदी और जेवर बरामद हुए हैं। मोहल्ला न्यू सिविल लाइन कॉलोनी निवासी अंबुज कुमार द्विवेदी ने 22 फरवरी को तहरीर दी थी। कहा था कि चोर उसके घर में घुसे। आभूषण और नकदी ले गए। मामले में जांच के बाद भानू निवासी रेलवेगंज, अंकित निवासी चीलपुरवा और आशीष सिंह उर्फ बाबा निवासी समरई थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी को पकड़ा गया। इनके कब्जे से एक लाकेट, 24 ग्राम पीली धातु और एक लाख 96 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उप निरीक्षक विश्वास शर्मा, उप निरीक्षक रमाशंकर पांडेय, हेड सिपाही संजय मिश्रा ने स्वाट व सर्विलांस सेल के स्टाफ की मदद से तीनों चोरों को दबोचा। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि चोरी में शामिल भानू पर कोतवाली...