पूर्णिया, अगस्त 8 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना क्षेत्र के झाली घाट स्थित एक सरकारी विद्यालय में चोरी करने की नीयत से घुस कर कमरा का ताला तोड़ रहे तीन चोर को देर रात्रि में ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाए तीनों चोर की पहचान दिलखुश मुखिया पिता अरविंद मुखिया, दूसरा रोहित कुमार मुखिया पिता उपेंद्र मुखिया दोनों साकिन बलवा रामपुर वार्ड नंबर 5 थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा एवं तीसरा सिंटू कुमार मंडल पिता महेश मंडल साकिन बनमनखी चकला बस स्टैंड वार्ड नंबर 7 थाना बनमनखी के रूप में हुई है। जानकी नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कहा कि झाली घाट में तीन चोर चोरी करने की नीयत से विद्यालय में घुसकर कमरा का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर ही रहा था कि वहां के ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ाए चोरों से जब...