कौशाम्बी, जुलाई 15 -- करारी थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव में महीना भर पहले एक व्यक्ति के यहां से बकरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मुकीमपुर निवासी रामबली पाल पुत्र रामानन्द पाल ने करारी थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि 20 मई की रात को चोर उसके दरवाजे पर बंधे आठ बकरे व सात बकरी खोल ले गए। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी के आरोप में महताब पुत्र शौकत अली निवासी मोहिउद्दीनपुर देवछार, सरायअकिल के अलावा आसिफ शाह निवासी छिमिरिछा और नीरज कुमार निवासी परई उग्रसेनपुर को प्रकाश में लाया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14 बकरी व बकरा वह बाजारों में बेच चुके हैं। एक बकरा बचा था, जिसे बेचने की फिराक में थे और पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...