गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के एनआईसी कक्ष में मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिए हैं कि 02 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में " हर घर तिरंगा अभियान-2025" चलाया जायेगा। इसमें प्रथम चरण 08 अगस्त तक चलेगा, जिसमें स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेंगी, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन, सैनिकों एवं सिपाहियों को राखी एवं पत्र का प्रेषण किया जायेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों और बाजारों को तिरंगा के रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागों युक्त तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन कराये जाने के लिए निर्देश दिया है। डीएम अविनाश कुमार ने जनपदवासियों स...