भदोही, नवम्बर 20 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।बिजली विभाग ने नेवर पेड और लांग अनपेड उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल राहत योजना लागू की है। उक्त योजना घरेलू (दो किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (एक किलोवाट तक) उपभोक्ताओं पर लागू होगी। अधिशासी अभियंता ज्ञानपुर राजेश मौर्य ने बताया कि योजना तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक। दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक और तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी आगामी साल तक। पंजीकरण के समय Rs.दो रुपये जमा करने होंगे। लेट पेमेंट सरचार्ज पर 100 फीसदी छूट है। एकमुश्त भुगतान पर 25 फीसदी, 20 फीसदी और 15 फीसदी चरणवार छूट रहेगी। किश्तों में भुगतान पर 10 फीसदी सामान्य से अधिक बिल होने पर औसत बिल का विकल्प होगा। बिजली चोरी मामलों में 50 फीसदी तक राहत दी जाएगी। बताया कि पंजीकरण यूपीपीसीएलडाटओआरजी, विद्युत सखी,...