बलरामपुर, अगस्त 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें डीएम ने तीन चरणों में अभियान आयोजित करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी विभाग कार्ययोजना बना लें। तिरंगा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण में दो से आठ अगस्त तक स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों को आभार पत्र लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखी भेजी जाएगी। द्वितीय चरण में नौ से 12 अगस्त के तहत भक्ति तिरंगा म्यूजिकर कांसेप्ट का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा बाइक व साइकिल रैली का आयोजन होगा। तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के तहत शासकीय भवन, शैक्षणिक संस्थान व कार्यालयों पर ध्वज...