सीतापुर, अगस्त 1 -- सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र व अटरिया में अलग-अलग हुई घटनाओं में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने तीनों घरों से हजारों की नकदी के साथ लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की। चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रश व्याप्त है। कल्ली संवाद के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के कोरौना गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने कमलेश और रमेश के घर में पीछे से दीवार में नकब लगाकर प्रवेश किया। चोरों ने कमलेश व रमेश के घर से एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की माला और 10,000 रुपये नकद चुरा लिए। इसके अलावा हीरालाल उर्फ गुड्डू के घर से एक जोड़ी सोने की टॉप, एक सोने की अंगूठी तथा 3,500 रुपये नकद चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने संदना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिक...