बहराइच, जुलाई 18 -- हुजूरपुर। थाना क्षेत्र के ससना ग्राम पंचायत मे शुक्रवार की रात विजय श्रीवास्तव के घर छत के रास्ते घुसे चोरों ने अलमारी में रखे जेवर व नगदी उठा ले गए। विजय के अनुसार लगभग तीन लाख का नुक़सान हुआ है। इन्हीं के घर के पड़ोस में शंकर पुत्र प्रेमनारायण का घर है । उनके यहां से भी चोर बीस हजार की नगदी उठा ले गए। थाना प्रभारी बृजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी। शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...