हरदोई, नवम्बर 25 -- बेनीगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी गांव में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों से पांच भैंसें चोरी कर लीं। पीड़ितों में अखलेश वर्मा की तीन भैंसें, राजकुमार की एक भैंस, शुभकरन की एक भैंस शामिल हैं। रात्रि लगभग एक बजे जब तीनों परिवार जागे तो उनकी भैंसें गायब मिलीं। घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। चौकी प्रभारी प्रतापनगर को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...