लखीमपुरखीरी, मई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद में चोरों ने एक ही रात तीन घरों को निशाना बना लाखों का माल पार कर ले गए। जिसकी भनक तक परिजनों को नहीं लगी। तहरीर पुलिस को दी गई है। यह हाल तब है जब अभी हाल में ही मुस्तफाबाद में ही पुलिस चौकी बनी है जहां पर एक दरोगा समेत स्टॉफ भी तैनात है। चोरों ने गुरुवार की रात मुस्तफाबाद में सुनील कुमार वर्मा पुत्र इन्द्रजीत वर्मा के घर को निशाना बनाया। उनका कहना है कि चोरों ने इस घटना को रात 1 बजे से 3 बजे के बीच हुई। उनके घर से चोर जेवर, लगभग 10,000 रुपये नकद, और 5-6 जोड़ी पायल ले गए हैं। यही नहीं चोरों ने फिर उनके चाचा रामनरेश के घर से भी पायल, विछिया और चैन समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। दो घरों में चोरी करने के बाद भी उन्हें जरा सा भी भय नहीं आया। फिर चोरों ने उसके छोटे चा...