प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- लालगंज। एक ही रात में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर तीनों घरों से नकदी और लाखों के जेवर समेटकर भाग निकले। सुबह जानकारी होने पर घर के लोगों को जानकारी हुई तो सभी अवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। इलाके केअमावां निवासी आजाद, रामपती पत्नी सीताराम और प्रेमा देवी पत्नी सूर्यबली के घर में सोमवार की रात चोर घुसे। चोरों ने घर में रखे हजारों रुपये नकदी, लाखों के जेवर समेटा और पीछे के रास्ते निकल गए। मंगलवार सुबह एक के बाद एक सभी को चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई तो सभी अवाक रह गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...