झांसी, नवम्बर 27 -- झांसी नबाबाद थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात करगुवांजी स्थित हाई सिक्योरिटी पॉश कॉलोनी में चोरों ने टीचर, डॉक्टर व रिटायर्ड अफसर के घर से निशाना बनाया। ताले तोड़कर घर में घरों में दाखिल हुए चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 30 लाख रुपए का माल समेटकर चंपत हो गए। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली गरौठा थाना क्षेत्र के गांव दखनेश्वर निवासी विवेक पटेल गुरसराय के घुरईया कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक हैं। वह परिवार के साथ करगुआंजी जैन मंदिर के पीछे एक हाई सिक्योरिटी कॉलोनी में रहते हैं। ऊपर वाले हिस्से में आगरा की रहने वाली मेडिकल कॉलेज झांसी में कार्यरत डा. अन्नू व बगल वाले हिस्से में केरल के रहने वाले कृष्ण मोहन श्रीवास्तव रहते हैं। बीते रोज विवेक...