भागलपुर, फरवरी 7 -- प्रखंड के रायपुर पंचायत तेलडीहा गांव में आग लगने से तीन घर, चारपहिया वाहन, बाइक और ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक बच्चे की हरकतों और पछुआ हवा से आग फैल गया। ग्रामीणों ने मुखिया सिंधू शर्मा को सूचना दी फिर सीओ विशाल अग्रवाल, अग्निशमन विभाग की टीम और भवानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मचारी को पीड़ित की जांच कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। मुखिया ने बताया कि नारद शर्मा, दिगम्बर शर्मा और उपेंद्र शर्मा का घर जला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...