सहरसा, नवम्बर 7 -- सहरसा, हिटी। सीएचसी सोनवर्षा राज में गुरूवार को एक नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।परिजनों का आरोप था कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एवं नर्स द्वारा शिशु के देखभाल में लापरवाही बरतने के कारण ये घटना हुई है। जानकारी अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के सोहा गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी सविता कुमारी को बुधवार की शाम प्रसव पीडाहोने के बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाते कहा कि भर्ती करने के बाद सीएचसी के एएनएम मंजू एवं रेणु द्वारा लगातार प्रसुति का अनदेखी किया गया साथ ही पैसे की मांग किया जाता रहा एवं निजी दुकान से दवा लाने का दबाव बनाया जाता रहा। लेकिन परिजनों के कडे रुख पर रात 2 बजे के करीब महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। बच्चे की स्थिति नाजुक देख उसे वेन्टीलेटर पर रख कर एएनएम सोने चले गई ...