चम्पावत, अगस्त 28 -- टनकपुर। टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क बाटनागाड़ नाले में मलबा आने से तीन घंटे तक बंद रही। गुरुवार सुबह छह बजे सड़क में मलबा आ गया। इससे दर्शनार्थियों और स्थानीय नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाले में आए मलबे को करीब तीन घंटे बाद हटाया जा सका। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि सुबह नौ बजे सड़क में यातायात सुचारू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...