लखीसराय, अप्रैल 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । एसपी अजय कुमार के नर्दिेश पर सभी थाना के द्वारा एक साथ बुधवार की रात तीन घंटे का रोको टोको जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर थाना, कवेया थाना, यातयत पोस्ट, किउल थाना, सूरजगड़ा थाना, बढ़हिया थाना, रामगढ़ चौक थाना, हलसी थाना, तेतरहत थाना ने रोको टोक जांच अभियान चलाया। एसपी, एसडीपीओ सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण भी किया। अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को देर रात तक अभियान चलाया गया। इसके साथ ही रात में पुलिस गसती की भी जांच की गई। एसआइएटी जवानों और पुलिस के मोटरसाइकिल दस्ता के साथ थाना की पुलिस के द्वारा चलाये गये इस अभियान में सड़क पर रात के वक्त आने जाने वाले वाहन चालकों को रोक कर जांच की गयी। उनके रात में निकलने के कारणों की जानकारी ली गयी। संदग्धि होने पर उनसे गहन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.