फरीदाबाद, मई 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। तीन घंटे तक एक युवक को डिजिटल अरेस्ट रखकर जालसाजों ने उससे करीब 70 हजार रुपये ठग लिए। इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध मानेसर में मामला दर्ज हुआ है। बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव मंगेया निवासी रमन कुमार सिंह ने बताया कि वह मानेसर में रहता है और वहीं की एक कंपनी में काम करता है। तीन फरवरी को उसके पास कॉल आया। उसे बताया कि उसका भेजा डाक पार्सल अटक गया है। पार्सल में क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट के साथ ड्रग मिला है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने पार्सल होने से इनकार किया। इस पर कॉल करने वाले ने बताया कि उसकी आईडी को किसी ने चुरा लिया है। उसके जरिए आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में उसे कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। शिकायतकर्ता ने कॉल करने वाले से पूछा कि शिकायत कैसे कर सकते हैं तो उसकी कॉल क...