वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी (चौबेपुर)। बभनपुरा अंडरपास के पास रिंग रोड पर मंगलवार रात एक पिकअप की मिनी ट्रक से टकराकर पलट गई थी। पिकअप में सवार तीन गोवंश की मौत हो गई थी। प्रकरण में चौबेपुर थाने में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष कमल यादव ने बताया कि पिकअप सीज कर वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...