मऊ, जून 30 -- मधुबन। रामपुर पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर काठतराव तिराहे के पास से पिकअप में लदे तीन गोवंशीय पशु बरामद किया। पशु लदे वाहन को पशु तस्कर चालक को थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। रामपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक लालबहादुर अपने हमराही हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार व रंजीत कुमार के साथ रविवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप पर तीन गोवंशीय पशु लाद कर एक पशु तस्कर जा रहा है। रामपुर पुलिस तत्परता दिखाते हुए काठतराव तिराहे पर पहुंची। इस दौरान एक पिकअप तेज गति में आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने रुकवाया। तलाशी लिया तो पिकअप वाहन में तीन गोवंशीय पशु लदे थे। चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुन्नू निवासी बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलि...