नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक की ओर जाते समय मंगलवार शाम सेक्टर-127 के पास स्थित बख्तवारपुर अंडपास के ऊपर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके बाद उनमें सवार लोग आपस में झगड़ा करने लगे। इससे नोएडा की ओर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया। एक्सप्रेसवे पर शाम करीब साढ़े छह बजे वाहनों के बीच यह टक्कर हुई। व्यस्त समय होने और एक्सप्रेसवे पर वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण थोड़ी देर में ही नोएडा की ओर लंबा जाम लग गया। करीब तीन से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने की जानकारी यातायात पुलिस को मिली। पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर लोगों को समझाया और गाड़ियां आगे की तरफ भिजवाईं। इस बारे में डीसीपी यातायात डॉ प्रवीन रंजन ने बताया कि गाड़ियों की टक्कर की वजह से कुछ देर के लिए एक्...