गाजीपुर, अगस्त 2 -- रेवतीपुर। गंगा अब गांव की ओर बढ़ने लगी हैं। हसनपुरा गांव के गलियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। हसनपुरा, नसीरपुर और वीरऊपुर गांव बाढ़ के पानी से तीन तरफ से घिर चुका है। रेवतीपुर से गहमर जाने वाले मार्ग पर दो जगहों पर बाढ़ पानी से डूब गया है। नगदीलपुर स्थित मन्दिर, हसनपुरा का आंगनबाडी केंद्र के अलावा कई रिहायशी झोपड़ियों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, इसके अतिरिक्त रामपुर उर्फ साधोपुर को जाने वाली प्रधानमंत्री योजना से बनी सड़क पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। बाढ़ के पानी से सैकड़ों बीघा परवल, जानवरों का चारा भी डूब गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...