अलीगढ़, सितम्बर 16 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अलीगढ़ रोड स्थित गांव सहारा कलां भट्ठे के पास सतलापुर तिराहे से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम गांजा, दो तमंचे, कारतूस, एक कार, एक स्कूटी के अलावा चोरी का प्लास्टिक कोटेड कॉपर तार बरामद हुआ है। सीओ महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान दीपक चौधरी उर्फ दीपक इमलिया निवासी गांव इमलिया, समीर सिरोही निवासी हाथरस रोड, कस्बा इगलास और चिंटू उर्फ चिंटा निवासी गांव भरतपुर के रूप में हुई है। जबकि उनका साथी जसवीर उर्फ सुल्ला निवासी गांव अहल्दा मौके से भाग गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहे हैं। बाहर से नशीला पदार्थ लाकर यहां बेच...