भदोही, सितम्बर 9 -- भदोही। दुर्गागंज स्थित भानीपुर सीएचसी में सोमवार को प्रसव कैंप में गर्भवती महिलाओं ने पांच बच्चों को जन्म दिया। वे सभी स्वस्थ हैं। उनके इलाज और भोजन का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। अधीक्षक डा. शुभंकर श्रीवास्तव ने बताया कि तीन महिलाओं का प्रसव सोमवार को कराया गया जिसमें पूजा समेत दो महिलाओं ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। शिवानी को पुत्र पैदा हुआ। डॉ. अर्शी नोमानी, बिंदु पाल, कावेरी सिंह, उपासना कुशवाहा और मुख्य फार्मासिस्ट अनिल शर्मा ने उन्हें प्रसव कराया। डॉ. सीमा पंत ने छुट्टी रद्द कर प्रसव में सहयोग किया। ये सभी प्रसव निःशुल्क कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...