चम्पावत, नवम्बर 4 -- लोहाघाट। स्पोर्ट्स स्टेडिय के तीन एथलीटों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। कोच मोहन सिंह राणा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम देहरादून में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई। बताया कि इनमें से प्रीति अधिकारी ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल, गुंजन देव ने बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीता। वहीं रियांशी और प्रीति ने रिले रेस में कांस्य पदक जीता। डीएसओ चंदन सिंह बिष्ट ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...