हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने ज्वालापुर में दो कुट्टू के आटे और चावल के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए। साथ ही रानीपुर मोड़ पर जेप्टो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एक सिंघाड़े के आटे का नमूना लिया। इस दौरान दो कारोबारियों को धारा 32 और एक कारोबारी को धारा 55 के तहत नोटिस जारी किया गया। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ज्वालापुर, रानीपुर मोड़ और बहादराबाद में आटा चक्कियों और प्रोविजन स्टोर पर कार्रवाई करते हुए। कुट्टू के खराब आटे को नष्ट कराया। साथ ही आटे के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बहादराबाद क्षेत्र में श्री बालाजी स्टोर पर सात किलोग्राम कुट्टू का आटा नष्ट कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...