उरई, नवम्बर 11 -- इण्डियन बैंक गल्ला मंडी में कैश की किल्लत से लोग परेशान जालौन।संवाददाता गल्ला मंडी में संचालित इंडियन बैंक मंडी शाखा में दो दिन से कैश की किल्लत है। पर्याप्त कैश न होने के कारण उपभोक्ताओं को बैंक से मनचाही रकम नकद नहीं मिल पा रही है। कैश न मिल पाने के कारण उपभोक्ता परेशान है। बंगरा मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित इंडियन बैंक में दो दिन से कैश की किल्लत चल रही है। सोमवार को पर्याप्त कैश न होने के कारण उपभोक्ताओं को अधिकतम 50 हजार रुपए मिल पा रहे थे। वहीं, अपरान्ह एक बजे के बाद बैंक सर्वर में खराबी आने के कारण जमा निकासी दोनों ही बंद हो गई। जिससे कारण उपभोक्ता परेशान रहे। मंगलवार को भी लंच टाइम तक बैंक में कैश न होने के कारण रुपयों की निकासी नहीं हो पा रही थी। उपभोक्ताओं द्वारा जो रकम जमा की जा रही थी उसी स...