फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- नूंह। उपायुक्त अखिल पिलानी ने गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निवारण करना संबंधित विभागों के अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का निपटान प्राथमिकता व तत्परता से किया जाए, ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि आज आयोजित समाधान शिविर में कुल 07 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। -- 17 नवंबर पद यात्रा आयोजित होगी नूंह। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 17 नवंबर को सुबह 11 बजे महात्मा गांधी पार्क से नूंह शहर में बाजार से होते हुए शहीदी स्मारक तक एक भव्य पदयात्रा क...